शिमला
भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से साधारण सभा की बैठक बी.आर.कौंडल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश भर से 6 जिले शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के 35 प्रीतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 11, अक्टूबर 2021 को प्रदेश के सभी भूमि अधिग्रहण प्रभावित संगठन, मंडी सेरी मंच मे धरना एवं राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जायेगा और एक मांग पत्र जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश को सौपेगा व इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव को शिमला में भी एक मांग पत्र दिया जायेगा।
प्रभावित मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा की रैली को सफल बनाने हेतु सभी जिला स्तर पर अक्टूबर के पहले हफ्ते सभी जिलों में बैठकों का आयोजन किया जायेगा, राज्यपाल के माध्यम से मांग की जायेगी कि हिमाचल सरकार पुनर्स्थापना, पुनर्वास तथा भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआवजा) को फोर लेन व रेलवे लाइन में लागू करे व नये प्रोजेक्ट्स के लिए स्थान का चयन तकनीकी आधार पर सोशल इम्पैक्ट सर्वे के पश्चात ही किया जाए व गैर कृषि भूमि व जहां पर न्यूनतम विस्थापन हो ऐसी साइट को वरीयता दी जाएगी अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय जनता के इज़मेंट राइट्स को सुनिश्चित किया जाए, मार्केट रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए, मुआवजे का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये, प्रस्तावित सड़क के बाहर परियोजना से प्रभावित मकानों, जमीन व बगीचे का नुकसान का मुआवजा दिया जाये, रोड़ प्लान के अनुसार भूमि अधिग्रहण किया जाये तथा मिट्टी डम्पिंग के स्थान तय किये जाये व पहाड़ की तरफ स्टेप कटिंग की जाये, भूमि की निशानदेही कर पक्की बुरजियाँ लगाई जाएं, 5 मीटर कंट्रोल विड्थ व 3 मीटर टीसीपी योजना को निरस्त किया जाये, उच्च न्यायलय व मंडलीय न्यायलय में लंबित जमीन अधिग्रहण के मामलों की निर्धारित समय सीमा में सुनवाई कि जाये व स्थानीय लोगों को सभी परियोजनाओं में 70% रोजगार सुनिश्चित किया जाये इसके इलाबा जिला सत्र पर समस्याओं के निवारण व परियोजना कार्यान्वयन हेतु सयुंक्त समिति गठित कि जाये जो उचित निर्णय ले सके
अध्यक्ष बेलीराम कौंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के अलावा मदन शर्मा(बिलासपुर) ,बीएस मेहता (सोलन), नवीन मेहता, नरेश कुकू (कुल्लू), राजेश पठानियां (काँगड़ा), शिव कुमार (शिमला), जितेंदर वर्मा, सूरज ठाकुर, भारतीय किसान संघ, कुलदीप तंवर, अध्यक्ष, हिमाचल किसान सभा, विजय ठाकुर, हरिसिंह सैनी, प्रशांत मोहन, नारयण सिंह, किसान सभा,कुल्लू, योगेश कुमार, कुशाल भारद्वाज व राज कुमार ने हिस्सा लिया
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप