अर्की/सोलन
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेश से सैंकड़ो मील दूर अर्की पधारे और अर्की के छोटे से बाजार में चंद कुर्सियां लगाके कांग्रेस द्वारा एक सभा का आयोजन किया है वह कुर्सियां भी आगंतुकों का इंतजार करती रही।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा को एक साल तक कार्य कराने का मौका प्रदान करने का निर्णय ले लिया है।
अर्की विधानसभा उपचुनावों में भाजपा उम्मीद्वाय रतन सिंह पाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा भेज कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के विकासात्मक कार्यों को पूरा करने का फैसला जनता ले चुकी है।
उन्होंने कहा कि हम एक बार पुनः अर्की के मतदाताओं से निवेदन करते है कि कमल का बटन दबाकर अर्की का विकास सुनिश्चित करें।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी