भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जाना ज़िला अध्यक्ष संजीव का हाल
• आँखों का हुआ था आपरेशन
देहरा
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ज़िला अध्यक्ष देहरा संजीव शर्मा के हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे ।
पिछले दिनों ज़िला अध्यक्ष देहरा संजीव शर्मा की आँखों का ऑपरेशन हुआ था।
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने संजीव व उनके परिवार के साथ कुछ समय बताया और उनके उपरांत वह हुशियरपुर पंजाब की ओर रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और भाजपा का कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी है।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में आधुनिक फोरेंसिक डिवीजन और डीपीआरसी भवन का किया उद्घाटन
3 साल खाओ–पीयो–मौज की सरकार, हिमाचल की जनता भुगत रही है सजा : अनुराग ठाकुर