December 12, 2024

भाजपा ने बेईमान और भ्रष्ट कांग्रेस के झूठे वादे, झूठी गारंटियों को किया एक्सपोज : श्रीकांत

शिमला

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा उन्होंने पूरे देश भर में शोर मचाने का काम किया और झूठी गारंटीयो को लेकर उन्होंने सभी प्रदेशों में बड़ा प्रचार प्रसार किया, लेकिन आज के इस अवसर पर मैं हिमाचल की जनता के चरणों में वंदन करता हूं की जनता ने जिस तरह से पूरे देश भर में जो हिमाचल के लोग हैं, भाजपा के लोगों ने उनके माध्यम से इस बेईमान और भ्रष्ट कांग्रेस के जो झूठे वादे हैं, झूठी गारंटी है उनको एक्सपोज करने का काम किया। झूठी गारंटी हरियाणा में भी कांग्रेस ने देने का प्रयास किया लेकिन झूठी गारंटी का ढोल फोड़ते फोड़ते हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का ही ढोल फोड़ दिया और झूठी गारंटी की पोल खोलने का काम किया। हरियाणा से कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया और तीसरी बार भारती जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनी, मैं ये कहता हूं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती । कांग्रेस के लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जनता के साथ एक बार झूठ बोल के हो सत्ता हथिया सकते हो, लेकिन सत्ता चला नहीं सकते और आज तो कांग्रेस नेता की मती इतनी खराब हो गई है, कांग्रेस के लोगों को जैसे राहुल गांधी में कम राजनीतिक समझ है तो वैसे ही पहले से ही बहुत कम ना जाए। तो यह कांग्रेस के नेता ना तो सरकार पा रहे है और ना ही संगठन चला पा रहे।