भगवंतमान ने ली पंजाब के सीएम पद की शपथ

भगवंतमान ने ली पंजाब के सीएम पद की शपथ

आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगतसिंह के गांव में करीब 4 लाख से अधिक दर्शकों के मध्य पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भगवंत मान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 48 वर्षीय भगवंतमान चार दशकों में पंजाब के सबसे कम उम्र के सीएम बने। शपथ लेने से पूर्व भगवंत मान ने कहा कि सूरज की किरणें आज एक नया सवेरा लेकर आई हैं, शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकर कलां में शपथ लेगा।
अपने संबोधन में मान ने कहा कि उन्होंने राज्य के सभी निवासियों के साथ सीएम के रूप में भी शपथ ली है “आप सभी सीएम होंगे”।