September 9, 2025

बैनमोर वार्ड के रामचंद्रा चौक पर हुआ लैंडस्लाइड, जनार्था ने किया निरीक्षण अधिकारियों को सड़क बहाली के दिए निर्देश

शिमला

शिमला के नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बैनमोर वार्ड में सोमवार रात रामचंद्रा चौक पर बड़ा लैंडस्लाइड हो जाने से पूरी सड़क अवरुद्ध हो गई। शिमला शहरी विधायक जनार्था ने मंगलवार को मौके पर निरीक्षण किया और pwd व iph विभाग के अधिकारियों को सड़क बहाल किए जाने व पानी की सप्पलाई दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।