December 17, 2025

बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर IGMC की ग्लोरी को चार चांद लगाना ही मेरा सपना: डॉ राहुल राव

शिमला
प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर आईजीएमसी के वैभव को चार चांद लगाने के अपने सपने को साकार करने का हरसंभव प्रयास करूंगा । आइजीएमसी के नवनियुक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने अपने इरादों को व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पूर्व के ओहदेदारों ने भी टरसरी केयर सेंटर आइजीएमसी के लिए बेहतर काम किया है और उनको मिली इस नई जिम्मेदारी के बाद अब उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को बुनियादी प्रतिरक्षा जल्द से जल्द और समय पर मुहैया करवाई जाएं। डॉ राहुल ने उनको मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया ।
आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि 55 वर्ष पुराने स्वास्थ्य संस्थान आइजीएमसी में जगह का अभाव है, इसलिए जल्द न्यू ओपीडी ब्लॉक को शिफ्ट किया जाएगा
डॉ राहुल राव ने कहा कि उनका मरीजों की देखभाल संबंधी सेवाओं के साथ बेसिक इंसलयोरी ऑब्जेरविंग सर्विसिस को सशक्त किए जाने का प्रयास रहेगा ।
कोविडकाल के दौरान आइजीएमसी में बतौर नोडल ऑफिसर ऑक्सीजन संबंधी सेवाएं निभाने वाले डॉ राहुल राव ने खुशी जताते हुए कहा कि कोविडकाल के दौरान प्रदेश भर में आइजीएमसी एक ऐसा अकेला स्वास्थ्य संस्थान रहा जहां ओपीडी और इंडोर मरीजों की सेवाएं लगातार चलती रहीं ।

नवनियुक्त एमएस ने कहा कि अपनी टीम के साथ मरीजों की सपोर्टिंग सेवाओं को सुदृढ़ कर बेहतर परिणाम देने का हरसंभव प्रयास करूंगा ।

इसी कड़ी में बुधवार को आइजीएमसी की कार्यकारी परिषद की बैठक में अस्पताल के प्रधानाचार्य, एम एस, पैरामेडिकल कर्मचारियों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीनों से लगाए जाने का फैसला लिया गया । इसके लिए बायोमीट्रिक मशीन खरीद की प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने के अतिरिक्त बाल रोग वार्ड में 15 ऑक्सीजन पॉइंट लगाने व कर्मचारियों के विश्राम गृह की मरम्मत करवाने जैसे फैसले लिए गए ।