शिमला
बीजेपी ने जनता को दिया महंगाई का आशीर्वाद,कोरोना विस्फोट हुआ तो सरकार होगी ज़िम्मेवार-कुलदीप राठौर
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को काँग्रेस ने जनता को महंगाई का आशीर्वाद करार दिया है । शिमला में प्रैस कॉफ्रेंस आयोजित कर कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी ने जनता को महंगाई का आशीर्वाद दिया है जिसे जनता स्वीकार करने वाली नहीं है और यदि बीजेपी जनता का आशीर्वाद चाह रही है तो बीजेपी को जनता ये आशीर्वाद देने वाली नहीं है । राठौर ने कहा कि बीजेपी द्वारा पेट्रोल डीजल की बेकाबू कीमतें, राखी से पहले महिलाओं को गैस मूल्यों में बढ़ौतरी का तोहफा, बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था,फिजूल खर्ची, लगातार कर्ज़ की गर्त में डूबता हिमाचल जैसे जनता को दिए गए आशीर्वाद के बदले आगामी उपचुनावों में जनता की तरफ से बीजेपी को वोट का आशीर्वाद नहीं मिलने वाला।
राठौर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के समय इस तरह कि यात्राएं जिनमें कोई प्रोटोकॉल अमल में नहीं लाया जा रहा यदि ऐसे में तीसरी लहर के रूप में कोरोना विस्फोट होता है तो सरकार ज़िम्मेवार होगी।राठौर ने कहा कि कैग रिपोर्ट में एक बार फिर नए घोटाले सामने आए हैं भ्रष्टाचार की हद है तो दूसरी ओर सरकार चुनावों के मद्देनजर अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फैंट कर चुनावी क्षेत्रों में तबादलों पर ज़ोर दे रही है।
More Stories
खड़ापथर सुरंग एवं छैला-सोलन बागवानी मार्ग की स्वीकृति हेतु, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से मिले चेतन बरागटा
नाबार्ड से आए फंड को लेकर मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं : रणधीर
प्रदेश में कर्मचारी परेशान, युक्तिकरण की आड़ में कर्मचारियों की संख्या में कटौती : नंदा