December 16, 2025

बिलासपुर के अंकेश भारद्वाज के बाद अब कांगड़ा के सैनिक राकेश सिंह भी हिमस्खलन में हुए शहीद

बिलासपुर/कांगड़ा
अरुणाचल में बर्फीले तूफान में शहीद हुए बिलासपुर के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज के बाद अब कांगड़ा बैजनाथ के 26 वर्षीय राकेश सिंह भी कमांग सेक्टर में हुए हिमस्खलन में शहीद हो गए हैं । दोनों वीर सपूतों के शहीद हुई पार्थिव देह वीरवार को अपने पैतृक स्थानों में पहुंचेगी ।