डॉ राजीव बिन्दल, उत्तर क्षेत्र संयोजक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान (National Health Volunteer Mission) ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई, 2021 को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नेशनल हैल्थ वाॅलंटियर मिशन की शुरूआत पार्टी मुख्यालय दिल्ली से की। देश के 32 प्रांतो के 120 पदाधिकारियों ने इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया। नरेन्द्र मोदी के आदेश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के 2 लाख गांवो में 4 लाख हैल्थ वाॅलंटियर्स बनाने का लक्ष्य दिया। 50 दिन के छोटे से समय में टीम ने 8 लाख 14 हजार 810 हैल्थ वाॅलंटियर्स को बनाकर देश का एक रिकाॅर्ड काम किया। इन्हें केवल रजिस्टर्ड ही नहीं किया अपितु देशभर में एक सिलेब्स बनाकर कोविड से समाज की सुरक्षा करने की ट्रेनिंग भी इन्हें मुहैया करवाई गई।
डॉ बिन्दल ने कहा कि गत सप्ताह देशभर के 6 जोन के 6 संयोजक जगत प्रकाश नड्डा से मिले और उन्हें मिशन की उपलब्धियों से अवगत करवाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को 2 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हैल्थ वाॅलंटियर्स मिशन को दिया। देशभर के हैल्थ वाॅलंटियर्स को 2 करोड़ के वैक्सीनेशन की काॅल दी गई कि ये लोग घर-2 जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक 50 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट करेगा। जहां देश और प्रदेशों के स्वास्थय महकमो ने 17 सितम्बर को बेहतरीन काम किया वहीं हमारे हैल्थ वाॅलंटियर्स ने घर-2 जाकर वैक्सीनेशन अभियान को गतिG पर विश्व का वैक्सीनेशन रिकाॅर्ड टूटा। पिछले कल 2 करोड़ 50 लाख 36 हजार 821 (2,50,36,821) वैक्सीन्स लगाकर न केवल अपने प्रस्तावित टारगेट को हासिल किया बल्कि दुनियाभर के टारगेट्स को भी पीछे छोड़ दिया। इस मौके पर डाॅ0 बिन्दल ने कोरोना वाॅरियर्स को बधाई दी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के वाॅलंटियर्स को धन्यवाद दिया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप