शिमला
बागवानी मंत्री द्वारा सेब पर दिया गया ब्यान न केवल भाजपा सरकार के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है बल्कि खुद मंत्री महेंदर सिंह के लिए भी यह ऐसी हड्डी बन गया है जो न उगलते बनती है न ही निगलते । आज जब बागवानी मंत्री का काफिला ठियोग पहुंचा तो वहाँ पहले से इंतजार करते किसान मोर्चा और बागवानों ने मंत्री का बढ़ता काफिला रोक लिया ओर महेंद्र सिंह गो बैक के नारे लगाते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली। इस दौरान चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा और भाजपा के अन्य नेताओं ने उग्र बागवानों को मनाने का भरसक प्रयास किया । इस दौरान पुलिस को भी रास्ता खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लिहाजा मंत्री महोदय अपने ही दिए गए बयान पर बुरी तरह घिर चुके हैं ।
उधर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एणधीर शर्मा को भी प्रैस कोंफ्रेंस आयोजित कर सेब के संबंध में समर्थन मूल्य बढ़ाने के पूर्व के किए गए प्रयासों का बखान कर कॉंग्रेस पर इसे बेवजह मुद्दा बनाने की बात कहने को मजबूर होना पड़ा । उधर मंत्री के खुले में सेब बेचने के ब्यान पर किसान सभा ने तो महेंद्र सिंह को सेब और आलू में फर्क न कर पाने वाली हस्ती की संज्ञा देते हुए सरकार से महेंद्र सिंह को बागवानी मंत्री के कार्यभार से मुक्त किए जाने की मांग उठा डाली है। किसान सभा ने कहा कि मंत्री सीधा सीधा क्यों नहीं कहते कि बागवान अब छाबा लगाकर सेब बेचना शुरू कर दें ।
तो वहीं अपने इस विरोध के बाद बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सेब सीजन शुरू होने से पहले पराला मंडी गया था मार्च 2022 में इसे शुरू करने की योजना है । ऐसा नहीं है कि बागवानों की पीड़ा हमे नहीं, मैं खुद भी बागवान हूँ । हम जानते हैं कि इस बार नुकसान ज्यादा हुआ है, सरकार की तरफ से जो भी बेस्ट किया जा सकता है हम उस तरफ बढ़ेंगे ।
बहरहाल देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में ये मामला भाजपा सरकार किस तरह सुलझाती है ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप