शिमला
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने बयान से यू टर्न लेते हुए अब कहा कि बागवान अपनी फसलों की कीमत खुद ही तय करेंगे जबकि आढ़तियों से राय ली जाएगी । मंत्री ने इससे पूर्व बयान में कहा था कि बागवान अपनी फसलों की कीमत खुद तय नहीं कर सकते । कांग्रेस की पांचवी गारन्टी से मंत्री के मुकरने के बाद बागवानों में रोष उतपन्न हो गया था । माहौल को बिगड़ता देख मंत्री ने अपने बयान से यू टर्न लेना ही उचित समझा । मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी हैं और उन्हें चरणबद्ध लागू भी करेंगे। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि अदानी के सभी सीए स्टोर में लगी मशीनों की जांच होगी और एपीएमसी एक्ट भी सख्ती से लागू होगा जबकि मंडियों में बागवानों से लूटखसोट पर लगाम लगाई जाएगी ।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल