December 16, 2025

बागवानी मंत्री का यू टर्न, कहा बागवान ही बताएंगे अपनी फसलों की कीमत

शिमला

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने बयान से यू टर्न लेते हुए अब कहा कि बागवान अपनी फसलों की कीमत खुद ही तय करेंगे जबकि आढ़तियों से राय ली जाएगी । मंत्री ने इससे पूर्व बयान में कहा था कि बागवान अपनी फसलों की कीमत खुद तय नहीं कर सकते । कांग्रेस की पांचवी गारन्टी से मंत्री के मुकरने के बाद बागवानों में रोष उतपन्न हो गया था । माहौल को बिगड़ता देख मंत्री ने अपने बयान से यू टर्न लेना ही उचित समझा । मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी हैं और उन्हें चरणबद्ध लागू भी करेंगे। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि अदानी के सभी सीए स्टोर में लगी मशीनों की जांच होगी और एपीएमसी एक्ट भी सख्ती से लागू होगा जबकि मंडियों में बागवानों से लूटखसोट पर लगाम लगाई जाएगी ।