सोलन
फोरलेन प्रभावित किसान संघ के बैनर तले स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
आज टकोली में टोल प्लाजा के पास एक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें स्थानीय स्नॉर घाटी की पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और सैंकड़ों लोगों ने इस टोल प्लाजा के विरोध में अपनी उपस्थिति दी संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू ने कहा कि टकोली में बन रहे टोल प्लाजा से आने वाले समय में किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और सरकार से आग्रह किया कि स्थानीय पंचायतों को टोल मुक्त किया जाए टोल प्लाजा के विरोध में जो धरना प्रदर्शन रखा गया था उसका समर्थन पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने किया और आश्वासन दिया जहां तक मुझसे बनेगा मैं हर उस समस्या का हल करूंगा और सरकार से चाहूंगा कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को धरातल पे लागू किया जाए जिसमे सरकार ने चार गुना मुआवजा देने की बात लिखी है और साथ ही दुकानदारों को सहायता राशि भी प्रदान की जाए
भूमिअधिग्रहण प्रभाबित मंच के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि 14 तारीख को किया वादा जो सरकार ने किया है कि 30 जनवरी से पहले फोरलेन का मुद्दा हल किया जायेगा यदि किसानों की समस्याओं का 30 जनवरी से पहले नहीं हुआ तो किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे और इसके आगे फोरलेन संगठन कोई भी बड़ा फैसला लेगा तो उसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल