मंडी 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बलद्वाड़ा एवं गौंटा विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट, मण्डी में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया । इसके उपरांत अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकाघाट की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना मेरी प्रतिबद्धता है। जनता की मांग को प्राथमिकता से पूरा करते हुए सरकाघाट के ढलवान में उपतहसील खोली जाएगी।
वहीं मरीजों एवं बुजुर्गों की सहूलियत के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा को अपग्रेड किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को घरद्वार पर प्रत्येक सुविधा मिले, यही मेरा सर्वोच्च ध्येय है।
उनके साथ इस कार्यक्रम में मंत्री मोहिंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल, विधायक कर्नल इंद्र सिंह एवं जिला परिषद चंद्रमोहन उपस्थित रहे।

More Stories
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल
दो वर्ष में हिमाचल की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे, राजनीति में सच्चे जन-सेवक किसी से नहीं घबरातेः मुख्यमंत्री
सीएम ने 3835 कामगारों को प्रदान किए 14.17 करोड़ रुपये, आठ विभिन्न योजनाओं के तहत दी गई आर्थिक सहायता