December 16, 2025

पूर्व मूख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य भाजपा नेताओं ने बिलासपुर में नड्डा की भतीजी के विवाह में की शिरकत, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

शिमला

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निजी निवास, नड्डा निवास विजयपुर बिलासपुर में जाकर उनको उनकी भतीजी निमिषा की शादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और वहां हो रही धाम में भाग लिया उनके साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कई विधायकों और 2022 के चुनाव लड़े उम्मीदवारों ने धाम में भाग लिया।
ऊना से विधायक सतपाल सत्ती, डॉ राजीव बिंदल , सुरेश भारद्वाज, विपिन परमार, जीआर कटवाल , जनक राज, रविंदर गर्ग, संजीव कटवाल, कर्ण नंदा, पायल वैद्य, चंद्रभूषण नाग, राकेश चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उनकी भतीजी को बधाई दी।