December 16, 2025

परिणाम से पूर्व प्रतिभा-सुक्खू में मुख्यमंत्री पद की जंग

शिमला
हिमाचल में विधानसभा चुनैव के परिणाम आठ दिसम्बर को आने वाले हैं । सरकार बने या न बने लेकिन प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर घमासान का दौर चला हुआ है । पार्टी के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री पद की दीवेदारी जताई। उन्होंने कहा कि वीरभद्र परिवार का नेतृत्व जनता आगे भी देखना चाहती है । प्रतिभा ने कहा कि उन्होंने हाईकमान से आदेश के बाद हर चुनोति को पार किया है । उन्होंने कहा कि पार्टी आगे उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपेगी वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगी । उन्होंने कांग्रेस की 40 से 45 सीटें आने का दावा किया । उधर सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री केवल विधायकों में से ही बनेगा । ऐसे में दोनों नेताओं में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की जंग तेज हो गई है ।