December 16, 2025

नौणी विश्वविद्यालय में पीलिया कारणों पर राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

सोलन

डॉ.यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में पीलिया के मामलों में वृद्धि पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल को इस मामले में तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

राजभवन में कुलपति के साथ बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिये पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीलिया के फैलने के पीछे के वास्तविक कारणों की पूरी तरह से जांच करने और इसके बारे में सूचित करने को कहा।

राज्यपाल ने छात्रों से परिसर में शांति बनाए रखने की भी अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करेंगे।