December 16, 2025

नोफल संस्था ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में जरूरतमंदो को कपड़े किए वितरत, बिखेरी मुस्कान

शिमला
“चलो इस सर्दी में भलाई का काम करतें हैं, जिन लिबाज़ों से हमने सुख पाया, उन लिबाज़ों को अब जरूरतमंदों के नाम करते हैं……
सामाजिक चैरिटबल सोसायटी नोफल संस्था ने रविवार को राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। इस दौरान नोफल संस्था ने उन तमाम दानवीरो का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने संस्था की इस मुहिम में उनका साथ दिया और जो कपड़े अब तक उनका सुख पूरा करते रहे उन्हीं लिबाज़ों को उन्होंने संस्था को दान के रूप में सौंपकर जरूरतमंदों के सुख का माध्यम बन उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का महान कार्य किया । इस दौरान नोफल संस्था व चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक गुरमीत सिंह ने कहा कि हम आशा करते हैं कि आने वाले सालों में भी मानवता के इस कर्म में दानवीर इसी तरह संस्था को अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।