December 16, 2025

नोफल संस्था ने कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा का किया आगाज, एमएस डॉ जनकराज ने दिखाई हरी झंडी, नोफल ने लीगल टीम बनाए जाने का भी किया एलान

शिमला
नोफल वेलफेयर एन्ड चैरिटेबल संस्था ने धर्मार्थ कार्यों में एक नया आयाम स्थापित करते हुए कैंसर मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का आगाज किया है । शुक्रवार को आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनकराज ने नोफल की इस एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर कैंसर पीड़ितों के लिए नई सुविधा का शुभारंभ किया । इस अवसर पर डॉ जनकराज ने नोफल संस्था को उनके इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी । डॉ जनकराज ने कहा कि हम सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा धर्मार्थ कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी स्वेच्छानुसार जिससे जितना संभव हो इस तरह के परमार्थ कार्यों को बढ़ाने के लिए दान करना चाहिए । इस अवसर पर नोफल संस्था संस्थापक गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्था हमेशा ही मरीजों और जरूरतमंदों की सहाई रही है और अपने इस उद्देश्य में एक कदम और बढ़ाते हुए नोफल संस्था जल्द ही एक “लीगल टीम” बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे पारिवारिक मसले जो कोर्ट में जाकर सुलझाए जाते हैं या कोर्ट के बाहर सुलझ नहीं पाते ऐसे पति पत्नी और पारिवारिक मामलों में बिखरे हुए परिवारों को एक करने के मकसद से नोफल की लीगल टीम काम करेगी । उन्होंने कहा कि पति पत्नी को कोर्ट तक न जाना पड़े नोफल संस्था की लीगल टीम इसको सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी ।