December 16, 2025

नैशनल डेंटिस्ट दिवस पर जनारथा ने केक काटकर दंत चिकित्सकों की सेवाओं को किया सलाम, दी बधाई

शिमला
नेशनल डेंटिस्ट डे (National Dentist’s Day) के उपलक्ष पर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर आई.जी.एम.सी.डेंटल कॉलेज प्रिंसिपल व स्टाफ के साथ केक काटकर नैशनल डेंटिस्ट डे मनाया ।

आईजीएमसी डेंटल कॉलेज सीएससीए द्वारा रिज मैदान पर लगाए गए डेंटल कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे जनारथा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में दंत रोग से मुक्त रख कर स्वस्थ और खुशहाल जीवन देने वाले दंत चिकित्सा के प्रहरियों के साथ उनकी मानव जीवन में सेवाओं को मान देते हुए दंत चिकित्सकों की निस्वार्थ सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।

चिकित्सकों की इस खुशी में भागीदार बनते हुए विधायक ने कार्यक्रम में संवाद के जरिए तमाम दंत चिकित्सकों को संबोधित किया और नैशनल डेंटिस्ट दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी ।