नाहन
आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारत रत्न, लोहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
इस अवसर पर श्रद्धेय पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया।
“रन फॉर यूनिटी”, नाहन बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी परिसर से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक स्थल पर संपन्न हुई।
सांसद सुरेश कश्यप, विधायक पोंटा साहिब एवं प्रभारी सुख राम चौधरी, विधायक Pachhad रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष धीरज गर्ग, बलदेव भंडारी, विनय गुप्ता, नारायण सिँह चौहान, जिला एवं मण्डल भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण, पांचो विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता सहित सेंकड़ों युवा युवा इस आयोजन में शामिल रहे।
नाहन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर रन-फॉर-यूनिटी का आयोजन

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल