December 15, 2025

नालागढ़ मंडल बैठक में बोले राणा भाजपा में बिना शर्त हुआ हूँ शामिल, पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए सभी मिलकर करेंगे काम

नालागढ़
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि मैं बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी में आया हूँ और अब पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी संगठन को मजबूत करने का कार्य करूंगा । सोमवार को जिला सोलन के नालागढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित नालागढ़ मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान बैठक में मौजूद लखविंदर सिंह राणा ने अपने संबोधन में ये बात कही । राणा ने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे । उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश में एक बार फिर जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और रिवाज बदलेगा। इस दौरान बैठक में सभी ने अपने विचार रखे I

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नालागढ़ में प्रगतिशील हिमाचल प्रदेश स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर योजना बैठक की जिसमें नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा, पूर्व विधायक के एल ठाकुर, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव टिंका, टेक चंद चंदेल मंडल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, हरप्रीत सैनी, श्रवण चंदेल विशेष तौर पर उपस्थित रहे । इस दौरान सुरेश कश्यप ने विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दें।