December 16, 2025

नड्डा-जयराम ने संजय सूद के पक्ष में लोअर बाज़ार शिमला में मांगे वोट, नत्थू राम हलवाई के यहां जलेबी का लिया आनंद

शिमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में लोअर बाजार में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। यह अभियान शिमला शहरी से पार्टी प्रत्याशी संजय सूद के लिए चलाया गया । इस दौरान खास ही उत्साह देखने को मिला।भारतीय जनता पार्टी अपने 68 मंडलों में जनसंपर्क के अनेकों कार्यक्रम चला रही है।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में जनसंपर्क अभियान के चलते लोअर बाज़ार में नत्थू हलवाई की दुकान में जलेबी खाने का भी आनंद उठाया।