शिमला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्धाज ने दी। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा इसकी शुरूआत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक के साथ 9 अक्तूबर को करेंगे। जिसका आयोजन मगंलम पैल्स चम्बी में होगा। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचायती राज संस्थाओं के जीते हुए प्रतिनिधियों जिसमें की प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद्, बीडीसी सदस्य, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पार्षद एवं मनोनित पार्षदों, नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थिति रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचायती राज संस्थाओं के जीते हुए प्रतिनिधियों को चुनावी जीत का मंत्र देंगे।
इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पौलटेक्नीकल कॉलेज बडू के ऑडिटोरियम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे। जिसमें की पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि, नगर पंचायत एवं नगर परिषदों के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का रात्रि प्रवास बिलासपुर जिले में रहेगा। 10 अक्तूबर 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मण्डी संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लेने के लिए मण्डी पहुंचेंगे। विपाशा सदन में आयोजित होने वाली इस बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के जीते हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे। शाम 3ः00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक में भाग लेने हेतु सोलन जिला के नौणी विश्वद्यिालय पहुंचेंगे । (ऑडिटोरियम) इस बैठक में पंचायती राज एवं नगर निगम, नगर परिषदों के जीत हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी