• केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की संगोष्ठी में लिया भाग
• किसी भी प्रकार की घटना की अनदेखी करने कोई हल नहीं है
धर्मशाला
प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सतप्रकाश बंसल ने की। अविनाश राय खन्ना ने अपने विषय वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आने वाला समय मे देश को आगे बढ़ाने व शक्तिशाली बनने में युवाओं की एहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि देश व समाज की रचना एवं निर्णय के युवाओं की अग्रमी भूमिका है, यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि आज भारत एक युवा राष्ट्र है।
उन्होंने कहा कि एक समस्या के समाधान हेतु हमारे पर 3 विकल्प होते है एक समस्या की अनदेखी करने, दूसरा उसको उचित जगह रिपोर्ट करना और तीसरा स्वयं खुद मद्द करना। मेरा मानना है कि तीसरा विपकल्प सबसे उत्तम है जहाँ हम खुद आगे बड़ कर समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सिरमौर के बस चालक सत पाल ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए 25 सवारियों की जान बचाई। यह अपने आप मे बड़ा उदाहरण हैं । किसी भी प्रकार की घटना की अनदेखी करने कोई हल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मौलिक अधिकारो की बात करते है पर हमें भारत के संविधान के आर्टिकल 51ए में लिखी 11 मौलिक कर्तव्य की ओर भी देखना चाहिए। हम इस सब कर्तव्यों को कंठस्त करना है। इससे काफी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश और समाज की भलाई के लिए आगे आये और अग्रमी भूमिका निभाएं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने 24 असम राइफल्स के नायब सूबेदार संदीप कुमार की शहादत पर शोक किया व्यक्त
प्रदेश में डीजल महंगा, हिमाचल का किसान परेशान : भाजपा
सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रशासन को बढ़ावा देने पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री