दलितों की बात जोरदार रूप से रखती आई है भाजपा: जयराम

शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दलितों की बात को जोरदार रूप से रखने का काम किसी ने किया तो आंबेडकर जी ने किया है और कांग्रेस की उस वक्त की केंद्र की सरकार द्वारा दलितों को पीछे करके मुस्लिमों को प्रोत्साहन देना का काम किया गया।
उन्होंने कहा की कश्मीर मुद्दे को लेकर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बड़ा स्पष्ट शब्दों में कहा था जो नीति कांग्रेस कश्मीर के सिलसिले में बना रहे हैं उससे कश्मीर की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है, यह कश्मीर बहुत बड़ी समस्या बनने वाली है, इस तरह की परिस्थिति देश में बनने वाली है जिसका सामना आने वा समय में हमको करना पड़ेगा इसलिए उन्होंने इस नीति का विरोध किया था।
कश्मीर पर कांग्रेस की नीति उस समय भी विरोध जैसी थी, उस वक्त नेहरू ने हिंदुओं के लिए जो प्रतिबद्धता नहीं दिखाई वह दुर्भाग्यपूर्ण था, उस वक्त भीमराव अंबेडकर जी ने इस बात का भी विरोध किया था और ऐसे में एक नहीं अनेको उदाहरण ऐसे है जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कांग्रेस की नीतियों का विरोध किया था। आंबेडकर जी ने संविधान बना कर के दिया लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर जी और संविधान दोनों का अपमान किया।