December 16, 2025

दयानंद स्कूल की अमृत कौर ने चित्रकला प्रतियोगिता में जीता 50,000 रुपये का इनाम

शिमला
राजधानी के दयानंद पब्लिक स्कूल की सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा अमृत कौर ने बीते दिनों एसजेवीएन द्वारा करवाई गई राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में 50,000 रुपये का इनाम जीत कर स्कूल का नाम रोशन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित कर लिया है । अमृत कौर ने ऊर्जा बचाओ विषय पर बेहतरीन चित्रकला से सम्मान हासिल किया ।
दयानंद पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या अनुपम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अमृत के अलावा उन्हीं के स्कूल की सातवीं की सोनल, कक्षा नवीं की नैंसी और अर्पित ने भी 7500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार हासिल किए हैं। इस दौरान प्रधानाचार्या अनुपम ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी ।