शिमला
सी.पी.आई.एम लोकल कमेटी शिमला ने त्रिपुरा में सीपीआईएम के कार्यालयों पर हमले व आगजनी की घटनाओं व कार्यकर्ताओं पर हो रहे बर्बर हमले की निंदा करती है। सी.पी.आई.एम लोकल कमेटी शिमला सचिव बाबू राम के अनुसार त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के गुंडों द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों और मुख्य विपक्षी दल, वामपंथी और विशेष रूप से सीपीआई (एम) पर बर्बर हिंसा की निंदा करती है । राज्य में भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ने वाली सीपीआईएम और ट्रेड यूनियनों अन्य जन संगठनों को भी उनके कार्यालयों में तोड़फोड़, दस्तावेजों, वाहनों और अन्य संपत्तियों को आग लगाने सहित खुले हमलों का निशाना बनाया गया है और पुलिस प्रशासन केवल मूक दर्शक बना रहा।
बीजेपी के द्वारा पूरे देश में इस तरह के दंगे फसाद कराए जाते है ताकि उनकी विफलताएं लोगों के सामने ना आए बीजेपी पूरे देश में और त्रिपुरा में भी लोगो की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है । बीजेपी के द्वारा जो निजीकरण की नीति को अपनाया गया है जिसके कारण आम जनता की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है इन नीतियों को लागू करने से अमीर और अमीर हो रहा है गरीब और ज्यादा गरीब हो रहा है । उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी सारी संपतियों को बेच रही है जब लोग बीजेपी की इन नीतियों का विरोध करते है तो उनके उपर हमले किए जाते है या झूठे केस दर्ज किए जाते है बीजेपी लोकतंत्र खत्म कर रही है बीजेपी त्रिपुरा में भी और अन्य राज्य में जहा सत्ता में है लोगो को प्रताड़ित कर रही है।
आज महंगाई ,पेट्रोल डीजल, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जब आम जनता इन मुद्दों पर आंदोलन करती है तो उनको बीजेपी के गुंडों द्वार निशाना बनाया जाता है लेकिन इस तरह से जनता के आंदोलन को नही कुचल सकते लोकतंत्र व सविधान को बचाने के लिए सभी लोगो को एकजुट होने की जरूरत है और इस तरह की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकना है।
सीपीआई (एम) के राज्य मुख्यालय और अगरतला में सीटू सहित पूरे राज्य के लगभग सभी जिलों में सीपीआई (एम) और अन्य जन संगठनों के कार्यालयों पर भाजपा के गुंडों के नेतृत्व में भीड़ ने हमला किया। दस्तावेजों, फर्नीचर, वाहनों को दिन के उजाले में जला दिया गया, जो जाहिर तौर पर राज्य प्रशासन की मिलीभगत और समर्थन के साथ भाजपा के गुंडों द्वारा एक पूर्व नियोजित अभियान था। कई लोग, कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए है। यहां तक कि मीडिया को भी नहीं बख्शा गया। वाम दलों और जन संगठनों की पत्रिकाओं/मुखपत्रों के अलावा, कार्यालय और पत्रकार और सामान्य मीडिया के कार्यकर्ता, राज्य सरकार की कुछ कार्रवाइयों के खिलाफ आलोचनात्मक राय व्यक्त करने वाले सभी को इन शारीरिक हमलों में निशाना बनाया गया।
प्रदर्शन में सीपीआईएम राज्य सचिव ओंकार शाद , राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय चौहान, राज्य कमेटी सदस्य विजेंद्र मेहरा, बलबीर , जिला कमेटी सदस्य, सत्यवान , जगमोहन ठाकुर अनिल ठाकुर, बालक राम, लोकल कमेटी सदस्य विजय कौशल, विनोद , किशोरी, विवेक राज, नेहा ठाकुर, चंद्रकांत वर्मा, सुरिंदर बिट्टू पोविंद्र, दर्शन, सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
More Stories
🌹🌹 *आज का पंचांग* 🌹🌹
प्रदेश सरकार स्कूली पाठयक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल करने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री
देवभूमि में मंदिरों में दर्शन के लिए 1100 रु का शुल्क लगाना सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला : बिक्रम ठाकुर