December 12, 2024

डीएलएड में कम हुआ विद्यार्थियों का रुझान, शिक्षा बोर्ड ने काउंस‍िलिंग को बुलाए 1650 अभ्‍यर्थी, पहुंचे महज 40

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सत्र 2020-22 के लिए धर्मशाला में काउंसिलिंग चल रही है। बोर्ड के निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद शेष रही सीटों के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रकिया जोरों पर है। काउंसलिंग का आज दूसरा दिन है और यह काउंसलिंग कल समाप्त हो जाएगी। बताया जा रहा है कि काउंसिलिंग में हर दिन 1650 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहले दिन की काउंसलिंग में भी 1650 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, लेकिन महज 40 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इससे प्रतीत हो रहा है कि विद्यार्थियों का डीएलएड की ओर रुझान कम होने लगा है। निजी शिक्षण संस्‍थानों में अभी कई सीटें खाली हैं।

 

हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की बोर्ड की ओर से गठित कमेटियों द्वारा समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों को जांच कर प्रवेश के लिए प्रक्रिया पूर्ण की गई है। उन्होंने बताया काउंसिलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त को संपन्न होगी।