December 16, 2025

डाउनडेल में मंगलवार रात पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, पेड़ों के सहारे बची जान, कोई हताहत नहीं

शिमला
डाउनडेल में मंगलवार रात सामान लेकर आई पिकअप वापसी के समय सड़क किनारे दुुर्घटनाग्रस्त हो गई । गनीमत रही कि सड़क के किनारे देेव्दार के पेड़ों की रोक मिल जाने से पिकअप लुढ़कने से बच गई जिससे एक बड़ा हादसा होंने से टल गया । दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।