December 15, 2025

ठियोग के देवीमोड़ में ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, एक की मौत दो घायल

शिमला
ठियोग के देवीमोड़ में टाटा 407 टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरने से ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचपी-63-C-1278 नंबर टेंपो ट्रक अनियंत्रित हो गया और लुढ़क कर गहरी खाई में जा जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल दो लोगो को अस्पताल भेजा गया ।