अर्की
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि अदानी कंपनी द्वारा पिछले 17 दिनों से अंबुजा सीमेंट प्लांट रौड़ी और सुल्ली की जो तालाबंदी की गई है, उसके खिलाफ प्रदेश सरकार जल्द ही कड़ा फैसला लेने जा रही है । स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है । अदानी कंपनी द्वारा मनमानी करना साफ दर्शा रहा है कि हमारे लोगों को प्रताड़ित करके उन्हें रोजगार और आर्थिक तंगी का शिकार बनाया जा रहा है मगर अदानी कंपनी यह बात ध्यान रखे की प्रदेश की सरकार आम जनता की सरकार है और जनता के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए प्रशानिक स्तर पर पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिए जा चुके है। जल्द ही प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर कड़ा संज्ञान भी लेने वाली है। ट्रांसपोर्टरों की मैनेजमेंट द्वारा और अदानी कम्पनी के बीच किराए निर्धारित करने के निर्णय को प्रशासन द्वारा देखा जा रहा है । अवस्थी ने कहा कि ‘”इस पूरे मामले की व्यक्तिगत जानकारी मुझे है और प्रशासनिक स्तर पर जो भी कार्यवाही चली है उसकी अपडेट ले रहा हूं।” सीमेंट के दाम कम हों और ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूर्णत्यः प्रतिबद्ध है।
ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूर्णत्यः प्रतिबद्ध,तालाबंदी के खिलाफ जल्द लिया जाएगा कड़ा फैसला: अवस्थी

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर