शिमला-मंडी
मंडी के जोगिंद्र नगर में 23 वर्षीय ज्योति की संदिग्ध मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बेटी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही पार्टी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इंसाफ की इस लड़ाई में पार्टी हर कदम उनके साथ है। पार्टी ने अपने लीगल सेल से हर मुमकिन कानूनी मदद मुफ्त में देने की पेशकश भी की है।
प्रतिनिधिमंडल ने सीआईडी की एस.आई.टी जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने शुरुआत में ही उचित और त्वरित कार्यवाही की होती तो शायद आज हालात कुछ और होते। पार्टी ने मांग की जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कोताही बरती है उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष विभा गुलेरिया, मंडी सदर के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह, भीम सिंह डोगरा, कुलदीप, पद्मा गुलेरिया, राकेश रावत, पुष्पा रावत, ताराचंद भाटिया, हेमा देवी और बृजगोपाल अवस्थी शामिल रहे। इन्हीं सभी मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी, शिमला और सोलन में कैंडल मार्च निकाल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप