December 15, 2025

जहरीली शराब मामले में 5 और आरोपी किए गिरफ्तार, शराब में इथेनॉल की बजाय मिथेनॉल मिलाने से गई थी 7 जाने

मंडी
जहरीली शराब मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को पुलिस हवालात की सैर कर चुकी है। कांग्रेस नेता नीरज को पुलिस गिरफ्तार कर मंडी ले गई ।
एस.आई.टी प्रमुख डी.आई.जी मधुसूदन के अनुसार आरोपियों ने शराब में इथेनॉल के स्थान पर मिथेनॉल मिला दिया था जिसके चलते 7 लोग मौत का शिकार हो गए । मदुसूदन के अनुसार वीआरवी फूल्स नाम वाली ये अवैध शराब मंडी सहित जिले कांगड़ा और हमीरपुर में भी सप्लाई हुई है ।