December 16, 2025

जयराम ठाकुर की घोषणाओं पर केजरीवाल का ट्वीट : दिल्ली की नकल है हिमाचल भाजपा सरकार की घोषणाएं,सभी भाजपा शासित राज्यों में हो एलान तो जाने

दिल्ली/ हिमाचल

जयराम ठाकुर की घोषणाओं पर केजरीवाल का ट्वीट :
हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चम्बा के चौगान से की गई घोषणाओं को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकर की हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं पर ट्वीट कर घोषणाओं को दिल्ली की नकल करार दिया । केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली की नक़ल करके आज हिमाचल की भाजपा सरकार ने ये घोषणायें की हैं भाजपा ये एलान सभी भाजपा शासित राज्यों में करे। नहीं तो लोग मानेंगे कि “आप” के ख़ौफ़ से चुनाव के पहले ये फ़र्ज़ी घोषणायें की हैं, चुनाव के बाद ये वापिस ले लेंगे ।