दिल्ली/ हिमाचल
जयराम ठाकुर की घोषणाओं पर केजरीवाल का ट्वीट :
हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चम्बा के चौगान से की गई घोषणाओं को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकर की हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं पर ट्वीट कर घोषणाओं को दिल्ली की नकल करार दिया । केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली की नक़ल करके आज हिमाचल की भाजपा सरकार ने ये घोषणायें की हैं भाजपा ये एलान सभी भाजपा शासित राज्यों में करे। नहीं तो लोग मानेंगे कि “आप” के ख़ौफ़ से चुनाव के पहले ये फ़र्ज़ी घोषणायें की हैं, चुनाव के बाद ये वापिस ले लेंगे ।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल