December 12, 2024

जब दर्द छलका तो जुबां से निकला, शर्म करो नगर निगम प्रशासन

शिमला
दुनियां भले ही थम जाए मगर डोर टू डोर वर्कर कभी अपने काम से पीछे नहीं हटता । बावजूद इसके खूबसूरत पहाड़ों की रानी शिमला का वजूद रखने वाले नगर निगम शिमला के सैहब सोसायटी कर्मचारियों को नगर निगम प्रशासन सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल रहा है ।
इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जब नोफल संस्था सैहब कर्मचारियों को बरसाती वितरित कर रही थी। इस दौरान सैहब सोसायटी वर्कर युनियन अध्यक्ष जसवंत का दर्द कुछ इस तरह छलका । जसवंत ने कहा कि युनियन द्वारा 6 माह पूर्व नगर निगम प्रशासन को बरसाती की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा गया था, बरसात जाने को है मगर नगर निगम प्रशासन ने हमारी सुध तक न ली । नगर निगम प्रशासन के लिए यह शर्म की बात है कि आज हमें ड्यूटी निभाने के लिए जरूरी वस्तुएं कभी किसी संस्था से मांगनी पड़ रही है तो कभी किसी संस्था से ।
जसवंत ने उनके सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया है ।