December 16, 2025

विधायक जनारथा ने सांगटी से शिमला के लिए एचआरटीसी की नई बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, जनता को मिली सुविधा

शिमला
शिमला के शहरी विधायक हरीश जनारथा ने आज विकास खण्ड टूटू की ग्राम पंचायत बढ़ई में सांगटी से शिमला के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर जनता के लिए यातायात की इस नई सुविधा का आगाज किया । इस सुविधा से स्थानीय जनता के साथ साथ युवा विद्यार्थी वर्ग को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा ।

इस अवसर पर जनारथा ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए जनता की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निदान किए जाने की बात कही। इस दौरान स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त विधायक के साथ पूर्व पार्षद आनंद कौशल नंदी, कांग्रेस के युवा चेहरों में अमित श्याम, वीरेंद्र बांश्टू, धीरज शर्मा और विजय ठाकुर मौजूद रहे ।