शिमला
शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने आज एक्शन मोड में आते हुए ढली में निर्माणाधीन टनल साइट पर औचक निरीक्षण किया।
स्थानीय जनता के अनुसार बीते कुछ दिनों से ढली टनल का प्रगति कार्य कछुआ चाल से चल रहा था और उसकी कार्य प्रगति बहुत धीमी हो गई थी । जब विधायक की जानकारी में यह बात आई तो विधायक ने इस पर जानकारी लेना उचित समझा।
ऐसे में विधायक हरीश जनारथा मौके पर पहुंचे और कार्य प्रगति का जायजा लिया । हरीश जनारथा ने बताया कि वह चाहते हैं कि ढली टनल का कार्य टूरिस्ट सीजन से पहले पूर्ण हो जाए। उन्होंने बताया कि पूर्व में सीमेंट फैक्ट्री में स्ट्राइक के चलते जो शॉर्टेज आई थी उसके कारण भी टनल के कार्य प्रगति में कुछ देरी हुई है और इस टनल के कार्य में कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा भी समस्याएं उठाई गई थी जिसमें कुछ स्टे आर्डर भी थे। जैसे कि समिट्री रोड में बहुत समस्या हुई थी तो वहां के स्थानीय निवासियों ने भी इस पर कुछ आपत्तियां जताई थी।
विधायक ने कहा कि आज मौके पर बहुत सी अड़चने डोर कर ली गई हैं जबकि कुछ समस्याएं हैं जिन्हें मिल बैठकर जल्द ही सुलझा लिया जाएगा । आज की इस इंस्पेक्शन में विधायक के साथ सभी उच्च अधिकारी और ठेकेदार और सभी सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे । विधायक ने मौके पर स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और मुद्दों को सुलझाने की बात कही । स्थानीय निवासियों ने जिसमें समिट्री के लोग भी मौजूद रहे उन्होंने अपनी निजी समस्याएं भी बताई। जिनका समाधान विधायक द्वारा मौके पर ही कर दिया गया ।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल