शिमला
शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शनिवार को आई.जी.एम.सी.में न्यू ओ.पी.डी. के नव निर्माण ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण दौरा किया। विधायक ने बताया कि आने वाली 9 मार्च को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा इस न्यू ओ.पी.डी. ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया जाना है। विधायक ने बताया कि इस न्यू ओ.पी.डी. ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में जो भी कार्य बचे हैं वह तेजी से प्रगति की ओर बढ़ाए जा रहे हैं और इस पर तेजी से कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यह दृढ़ प्रयास और सोच है कि यह हॉस्पिटल नॉर्थ इंडिया का सबसे बढ़िया और बड़ा हॉस्पिटल बने, ताकि भविष्य में मरीजों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। विधायक ने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि यहां आने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा इस अस्पताल में मुहैया हो सके और यह दिशा निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं।
इस दौरान आइजीएमसी एम.एस.डॉक्टर राहुल राव और डिप्टी एम.एस मौजूद रहे।
जनारथा ने आईजीएमसी न्यू ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर का किया निरीक्षण

More Stories
AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर रचा इतिहास
चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, एमआरआई के लिए 28 करोड़ रुपये, कैथ लैब के लिए 12 करोड़ किए जारी : मुख्यमंत्री