शिमला
चूड़ेश्वर टैक्सी ऑपरेटर युनियन शिमला का एक प्रतिनिधिमंडल टैक्सी बूथ की समस्या को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला । चूड़ेश्वर टैक्सी युनियन के प्रधान बलवीर राणा ने बताया कि चुडेशवर टैक्सी यूनियन एक पंजीकृत युनियन जिसकी पंजीकरण संख्या 1409 है इस संबंध में युनियन ने मांग की है कि पंजीकृत गाडिय़ों के संचालन के लिए पुलिस लाईन केथू अन्यथा विंटर फिल्ड पुराने बस स्टैंड के पास टैक्सी बूथ लगाने की अनुमति दी जाए।
चुडेशवर टैक्सी युनियन के महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि शिमला शहर में सरकार द्वारा ऐसी यूनियनों को भी बूथ आंबटित किए गए हैं जिनका पंजीकरण भी नहीं है । युनियन ने मांग की है कि अन्य टैक्सी युनियनों को टैक्सी बूथ आंबटित किए गए हैं उसी तर्ज पर चूड़ेश्वर टैक्सी युनियन के लिए भी टैक्सी बूथ लागाने कि जगह प्रदान की जाए।
तो इस संबंध में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आगामी 10 दिनों के भीतर यूनियन द्वारा की गई मांग को पुरा किए जाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल में बलवीर राणा, सुरेश ठाकुर, संत राम, सियी राम, राजेश राणा, सुरेंद्र राणा, मोहित सूरी, गोविंद सिंह, दलीप सिंह बरत, नरेश कुमार, चतर सिंह, विनोद ठाकुर, कपिल शर्मा, प्रकाश, रिंकु, सुरेश शर्मा, रघु रोकडा, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार,विनोद शर्मा, विक्रम शर्मा मौजूद रहे।
चूड़ेश्वर टैक्सी युनियन ने टैक्सी बूथ लगाने की मांगी अनुमति, भारद्वाज बोले 10 दिन में पूरी होगी मांग

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी