शिमला
नगर निगम शिमला के वार्डों की पुनर्सीमांकन प्रस्तावना को आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जारी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला के आम चुनावों की प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शिमला नगर निगम के वार्डों की परिसीमन प्रारूप को तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत पूर्व में नगर निगम के 34 वार्डों की संख्या को बढ़ाकर अब 41 वार्ड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्तावना उपायुक्त कार्यालय और नगर निगम शिमला कार्यालय में जनता की सुविधार्थ उपलब्ध है। उपायुक्त ने बताया कि इस नवीन प्रस्ताव पर शिमला की जनता के सुझाव व आपत्तियां 11 फरवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक उपयुक्त कार्यालय में दर्ज की जा सकेंगी, उन्होंने बताया कि वार्डों के परिसीमन का मसौदा प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय शिमला की आधिकारिक वेबसाईट http://h pshimla.nic.in पर उपलब्ध है।
चुनावों से पूर्व नगर निगम शिमला पुनर्सीमांकन प्रस्तावना तैयार, अब 34 से बढ़कर 41 हुई वार्डों की संख्या

More Stories
आज का दिन हिमाचल के लिए गौरव का दिन, प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों का दुःख-दर्द बांटा : बिंदल
आपदा में हिमाचल का हाथ थामने के लिए मोदी का आभार, 1500 करोड़ की वित्तीय सहायता हिमाचल के ज़ख्मों पर मरहम: अनुराग
प्रधानमंत्री देश के लिए अभिभावक के समान होते हैं, हिमाचलवासियों की पीड़ा उनके सामने रखूँगा : मुख्यमंत्री