अर्की/पारनू
कोरोना महामारी के बाद ग्राम पंचायत पारनू की मेला कमेटी द्वारा मंगलवार को कुश्ती मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। कुश्ती कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक अर्की संजय अवस्थी रहे । लगभग दो वर्षों बाद शुरू हुए इस मेले में स्थानीय जनता ने भारी उत्साह के साथ भरपूर मनोरंजन का आनंद लिया । मेला कमेटी द्वारा विधायक अर्की संजय अवस्थी का गर्म जोशी से स्वागत किया गया । विधायक अवस्थी ने स्थानीय मेला कमेटी के कुश्ती आयोजन हेतु विधायक ऐच्छिक निधि द्वारा 21 हजार देने की घोषणा की और स्थानीय युवाओं के लिए एक जिम खोलने की भी घोषणा की । सरडमरास के स्थानीय लोगों ने अंबुजा कंपनी द्वारा पेयजल स्त्रोतों के साथ छेड़खानी करने सहित गांव में पेयजल की किल्लत जेसी समस्याओं को विधायक समक्ष उठाया । गांव नेर पुआब के लिए सड़क निर्माण की स्थानीय जनता द्वारा विधायक के समक्ष मांग की गई जिस पर विधायक अवस्थी ने जमीन के कागज़ पूरे होने पर सड़क निर्माण को पूरा करने का पूर्ण आश्वाशन दिया गया । विधायक अवस्थी ने स्थानीय जन समस्याओं को सुना और बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक है । मेलों का आयोजन हमारी नई पीढी के लिए अपनी संस्कृति को संजोए रखना और नशे की प्रवृति से बचने सहित प्रतिस्पर्धा जेसी भावनाओं को उजागर करने का एक मात्र विकल्प है । इस तरह के आयोजन से स्थानीय युवाओं को अपना पराक्रम दिखाने का मोका मिलता है और युवाओं को नशे दूर रहने की सलाह देते हुए जिम और खेलकूद जैसी गतिविधियों में भाग लेने का संदेश दिया । कुश्ती प्रतियोगिता में बड़ी माली में अमित चंडीगढ़ ने बबलू दिल्ली को पटखनी दी, छोटी माली का खिताब दीपक हमीरपुर के नाम रहा,उसने आनंदपुर साहिब के पहलवान रिंकू को पटखनी दी। पहलवानों ने करीब 6 घंटे तक अखाड़े में अपने जौहर का प्रदर्शन किया। मुख्यातिथि ने विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी,बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,अर्की यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,ऋषि देव शर्मा,प्रेम केशव,मेला कमेटी के प्रधान जुल्फी राम ठाकुर,प्रधान पारनु केशव राम,पूर्व प्रधान विद्या सागर ठाकुर,बसंत राम ठाकुर,बाबू राम,हीरा लाल,जीत राम,ललित,सुरेश,श्याम लाल राठौर,मनीराम,भीम दत्त वर्मा,हेमराज शर्मा,ललित सहित भारी संख्या में दूर-दराज से आए लोग मौजूद रहे।

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर