फतेहपुर कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना
फतेहपुर
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आज फतेहपुर चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की , भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हिमाचल में हो रहे उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की और समस्त उपचुनावों को लेकर फीडबैक कर लिया।
अविनाश राय खन्ना ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी रणनीति के बारे में अवगत भी करवाया।
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा की कोविड संकटकाल के समय भाजपा सरकार ने अपने नैतिक कर्तव्य को निभाया है, जब पूरा देश कोविड की महामारी से जूझ रहा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीब जनता का पूरा ख्याल रखा। सभी गरीबों को मुफ्त गैस प्रधान करना और प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रदान करना बहुत बड़ा काम था।
ऐसा बड़ा कम होता है जब एक सरकार जनता का दर्द समझती है और उसका समाधान भी करती है।
उन्होंने कहा की भाजपा इन चुनावों में अपनी सरकार के प्रदर्शन व विकास की नीतियों पर चुनाव लड़ रही है पर कांग्रेस के पास चुनावों में कोई भी मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा की इन चुनावो में रूझान भाजपा के पक्ष में है और जनता विकास के लिए भाजपा को ही चुनेगी।
हमारी सरकार ने केंद्र और प्रदेश में धरातल पर विकास कार्य रफ्तार कैसे पकड़े उसपर पूरी योजना से काम किया है जो जनता को दिखता है।
More Stories
भाजपा नेताओं ने किशन कपूर को भावभिनी श्रद्धांजलि की अर्पित
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल किया लॉन्च
मुख्यमंत्री ने बैजनाथ के लिए 70.26 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास