December 12, 2024

कोरोना से मंगलवार को 2 की गई जान सूबे में 255 नए पोजीटिव मामले आए सामने

शिमला
कोरोना से मंगलवार को 2 की गई जान सूबे में 255 नए पोजीटिव मामले आए सामने
हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से ग्रसित 2 मरीजों की मौत हो गई । दोनों मरीज कांगड़ा के जिले से संबंधित थे । मंडी जिले के धर्मपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में मंगलवार को 39 बच्चे संक्रमित पाए गए। प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1715 पहुंच गया है तो वही कोरोना से मृतकों की संख्या 3639 जा पहुंची है ।