December 13, 2024

कोरोना वैक्सीन लगाए बगैर नहीं हो सकेगा प्रचार, बड़ी रैलियों में अधिकतम 1000 लोगों को शामिल होंने के निर्देश

शिमला

कोई भी प्रत्याशी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाए बगैर चुनाव प्रचार नही कर सकेगा।इस कड़ी में चुनाव आयोग ने पोलिंग ,काउंटिंग एजेंटों और चालकों के लिए भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।चुनाव आयोग ने जहां रोड़ शो के लिए मनाही की है तो वहीं चुनावी बैठक में आने वालों के नाम भी दर्ज होंगे।इसके साथ ही प्रचार प्रक्रिया में स्टार प्रचारकों की संख्या भी 20 तक रखी गई है ।वहीं बड़ी रैली में अधिकतम 1000 लोग ही सम्मिलित हो सकेंगे।

वहीं इस बार केवल 5 लोग घर-घर प्रचार कर सकेंगे,इसी तरह नुक्कड़ सभा में भी केवल 50 लोगों को अनुमति होगी।