शिमला
भारत में कोरियाई समुदाय के अध्यक्ष इयू डान पार्क के नेतृत्व में दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की।
प्रतिनिधिमण्डल ने भारत-कोरिया मैत्री की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक व्यापार सम्मेलन और गोल्फ कप के आयोजन का प्रस्ताव रखा। इस वर्ष सितंबर या अक्तूबर माह में इसके आयोजन पर विचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल के प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषतौर पर हरित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में पर्यावरण-अनुकूल कई पहलें शामिल की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन और जल विद्युत उत्पादन क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप