December 16, 2025

कैबिनेट बैठक के निर्णय : सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में 15 फीसदी के तोहफे पर मोहर, झुग्गी झोपड़ी वालों को आशियाने का फैसला

कैबिनेट बैठक के निर्णय
सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में 15 फीसदी के तोहफे पर मोहर, झुग्गी झोपड़ी वालों को आशियाने का फैसला
शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के छठे वेतन आयोग की शिफारिशों को लागू करते हुए, वितीय लाभ में कर्मचारियों को व्यवधान न हो इसके लिए तीन ऑप्शन प्रदान कर सरकार की 2.25 और 2.59 फीसदी की ऑप्शन से कर्मचरियों की नाखुशी और विरोध को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर 15 प्रतिशत की ऑप्शन प्रदान की।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने चर्चा के बाद झुग्गी झोंपड़ी के वाशिंदों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया लेकिन ऐसे वाशिन्दों को सरकार द्वारा प्रदत्त दो बिस्वा जमीन को बेचने का अधिकार नहीं होगा जैसे फैसले लिए। इसके साथ कैबिनेट में विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को कमरा लेने के लिए 7500 रुपये की वितीय मदद प्रदान करने के निर्णय पर मोहर लगी ।