सितम्बर 2, 2021
सोलन…अर्की
बुधवार को एक बार फिर गैस सिलेंडर कीमतों में की गई बढ़ौतरी के चलते भाजपा विपक्ष के निशाने पर आ गई है । एक तरफ आम जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है तो वहीं विपक्षी दलों ने भी इसे जनविरोधी निर्णय करार दिया है । प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव संजय अवस्थी ने रसोई गैस की बढ़ती जा रही कीमतों पर केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अवस्थी ने कहा कि भाजपा की केंद्र की सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार दोनों बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं ।
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफे का निर्णय निंदनीय और जनविरोधी निर्णय है और सरकार को इसे तुरंत वापिस लेना चाहिए। संजय अवस्थी ने कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम कम हुए हैं फिर भी केंद्र सरकार द्वारा डीजल,गैस और पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी की जा रही है। अवस्थी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आम लोगों कि आय में कमी आई है ऐसे में रसोई गैस सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में इजाफा आम जन मानस को आर्थिक बोझ तले दबाने वाले निर्णय हैं ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहां किसानों की आय बढ़ाने में नाकाम रही है तो वहीं किसानों को अपनी मांगे मनवाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा । वहीं कर्मचारियों को नए वेतन आयोग से वंचित रखा जा रहा है । कॉंग्रेस प्रदेश महासचिव संजय अवस्थी ने सरकार से पेट्रोल और डीजल को तुरंत जी.एस.टी दायरे में लाए जाने की मांग की है ताकि अति आवश्यक वस्तुओं के दाम कम हों सके और आम जनता को राहत मिल सके ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप