December 17, 2025

कुलदीप पठानिया बने विधानसभा के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन

धर्मशाला
भटियात से विधायक कुलदीप सिंह पठानियाँ को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सोलहवें अध्यक्ष के रूप में चुना गया है । धर्मशाला के तपोवन में शीत सत्र के दूसरे दिन पठानियाँ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया ।
सदन में इस संबंध में तीन प्रस्ताव रखे गए जिन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति से पारित किया गया ।
विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वीरवार को सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधायको ने वक्तव्य दिए। दोपहर बाद राज्यपाल का अभिभाषण हुआ और एक अध्यादेश और विधेयक सदन पटल पर रखे गए।