December 12, 2024

किसान बागवानों की मांगों के समर्थन में उतरे कुलदीप राठौर, तीन कानून को लागू करने की उठाई मांग

शिमला
हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान लंबे समय से तीन कानून लीगल मेटोलॉजि एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट लागू करने की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश में सरकार किसी की भी हो ये कानून लागू नही हो पाए है जबकि ये कानून बहुत पहले बना दिए गए थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर किसान और बागवान की मांग के समर्थन में उतर आए हैं और प्रदेश में अपनी ही सरकार से इन कानूनों को जल्द लागू करने की मांग उठाई है।

कुलदीप राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वादे प्रदेश के बागवानों के साथ किए हैं उन्हें आशा है कि उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा । राठौर ने कहा कि प्रदेश के 22 से अधिक विधानसभा क्षेत्र बागवानी बहुल है ऐसे में बागवानों को अपनी फसलों का उचित दाम मिले और आढ़तियों की लूटपाट से बागवान को बचाने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए । बागवान की यूनिवर्सल कार्टन के साथ तीन कानूनों को मांग अब पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर बागवानों के संगठन लगातार उनसे मिल रहे है। राठौर ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश में लीगल मेटोलॉजि एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट लागू नहीं किए गए हैं। जबकि ये तीनो कानून पहले बना दिए गए है। उन्होंने कहा कि वह बागवानों की इन मांगों का समर्थन करते हैं। राठौर ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान बागवानी प्रोजेक्ट को लेकर सरकार से सवाल पूछा है और इसकी जांच की मांग भी की गई है।

इसके साथ ही विधायक कुलदीप राठौर ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन कर काम कर रही है और एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई हुई है। राठौर ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है। कांग्रेस को न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है ओर आज राहुल गांधी न्यायालय में अपील करेंगे।

इस दौरान युवा सांसद प्रोग्राम में प्रथम रही आस्था शर्मा और नशा निवारण अवार्ड प्राप्त संजीता खुराना को कुलदीप राठौर ने बधाई दी और उन्हें 25, 25 हजार प्रोत्सान राशि भी दी ।उन्होंने कहा कि इन दोनों बेटियों ने हिमाचल का नाम रोशन किया है और इन्हें प्रोत्साहित करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को सही दिशा देने की जरूरत है। राठौर ने की इन दोनों युवतियों पर जिन्होंने ने अपने अपने क्षेत्र में प्रदेश व अपने परिवार का नाम रोशन किया है उन पर उन्हें गर्व है ।